Public Interest : बनने वाली नई सरकार मजबूत होगी या कमजोर ? । Loksabha Election Results
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथी तो मिल गए। औपचारिकता भी हो गयी लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि मोदी की तीसरी सरकार मजबूत होगी या मजबूर? 24 के जनादेश से उपजे इसी राजनीतिक सवाल का परीक्षण पटियाल करेगा? BJP को इस बार..2014 और 2019 जैसा स्पष्ट बहुमत नहीं मिला ? अबकी बार मोदी सरकार का वजूद JDU और TDP जैसे सहयोगियों की कृपा पर टिका है। यानि गठबंधन को साधे बिना मोदी सत्ता और सिहांसन की सीढ़ी नहीं चढ़ सकते। इसलिए आज दिन भर दिल्ली में बड़ी सियासी हलचल रही? इस राजनीतिक घटनाक्रम को पटियाल ने खास नाम दिया है। "N फैक्टर" यानी नीतीश और नायडू। ''न'' से शुरू होने वाले इन नामों के पास ही सत्ता के "हां" की चाबी है। सुबह तक नीतीश के समर्थक ये दावा कर रहे थे कि.. नीतीश भी PM बन सकते हैं। लेकिन फिर ये दावा.. किंगमेकर पर जाकर सैटल हो गया.. दूसरी ओर हैं चंद्रबाबू नायडू हैं जिनके आस-पास सियासी हलचल काफी तेज है।