UP Politics: खाने-पीने की चीजों को लेकर योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन्स | Breaking News
रोटी में थूक, जूस में थूक... यूपी में अब ये सब बहुत हुआ ।सीएम योगी ने आज इस थूक जेहाद के खिलाफ स्ट्राइक का एलान कर दिया है । यूपी में अब होटल और ढाबों में बहुत जल्द मालिक और मैेनेजर के नाम लिखे दिखेंगे । सीसीटीवी लगाने का भी आदेश हो गया है...एक के बाद एक सामने आ रही ऐसी ही तस्वीरों के बाद... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि जूस, दाल और रोटी जैसी खाने-पीन की चीजों में गंदगी मिलाना वीभत्स, ये सब मंजूर नहीं होगा..इसीलिए अब पूरे यूपी में खाने-पीने की दुकानों, होटलों और ढाबों के लिए...योगी सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं... जिसके तहत होटलों और ढाबों के बाहर..अब मालिक और मैनेजर को अपना नाम लगाना होगा।
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

