Ghum Hai Kiske Pyaar Mein: Rajat और Savi के रिश्ते में आया नया मोड़ ,दिया तलाक | SBS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Dec 2024 05:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App"सुमित भटनागर शो" (SBS) में राजत और सावी के रिश्ते में एक नया मोड़ आया है। दोनों के बीच अब तलाक की नौबत आ चुकी है।यह नया मोड़ दर्शकों के लिए हैरान करने वाला रहा, क्योंकि पहले राजत और सावी का रिश्ता काफी अच्छा दिख रहा था। लेकिन अब दोनों के बीच बढ़ती गलतफहमियों और मतभेदों के कारण तलाक लेने का फैसला लिया गया है।शो के इस ट्विस्ट ने दर्शकों को चौंका दिया है। तलाक के इस फैसले ने राजत और सावी के रिश्ते को एक नए दौर में डाल दिया है, जिससे आने वाले एपिसोड्स में और भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दर्शकों को अब यह देखने का इंतजार है कि दोनों के जीवन में आगे क्या होता है।