New Year 2025: नए साल के जश्न सितारों का हॉट लुक्स ने दर्शकों के उड़ाए होश | SBS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2024 का आखिरी सोमवार, दिल्ली की सर्दी और बार्बेक्यू की गर्माहट के बीच, सास, बहू और साजिश ने दर्शकों के लिए एक यादगार एपिसोड पेश किया। नए साल की दस्तक से पहले, छोटे पर्दे के सितारों ने ITA अवॉर्ड्स के मंच पर धुआंधार परफॉर्मेंस दीं, जो दर्शकों के दिलों में 2024 की आखिरी शाम को खास बना गईं। भाविका शर्मा, नील भट्ट, प्रणाली राठौड़, और गश्मीर महाजन ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, रणबीर और मेघला की केमिस्ट्री ने साबित किया कि ये जोड़ी ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी सबका दिल जीतने में माहिर है। अरमान और अभीरा ने रोमांटिक गानों पर अपने अनोखे अंदाज से माहौल को और भी खूबसूरत बना दिया. 2025 की नई शुरुआत से पहले, ये एपिसोड एक परफेक्ट फेयरवेल साबित हुआ.