Gopalganj Bridge Case: क्या बिहार में पुल नहीं सुशासन ढह रहा है? देखिए बड़ी बहस | संविधान की शपथ
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Jul 2020 05:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में भारी बारिश और बाढ़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के दावे की पोल खोल कर रख दी है. बिहार के गोपालगंज के सत्तरघाट इलाके में जिस पुल का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महज 29 दिन पहले किया वो बाढ़ के पानी में बह गया. मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. यह पुल आठ साल से बन रहा था और इसे बनाने में 265 करोड़ रुपये की लागत आयी है.
पुल बहने की घटना के बाद विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर टूट पड़ा है. आरजेडी और कांग्रेस जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भष्टाचार में इतने में लिप्त हैं कि वो एक समय में साइकिल से चलते थे लेकिन अब वो लैंड रोवर गाड़ी से चलते हैं.