Lakha Sidhana पर सवाल को टालते दिखे Rakesh Tikait, बोले- मैं उसे नहीं जानता...आंदोलन शांति से चलेगा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Feb 2021 12:48 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली हिंसा के आरोपी लक्खा सिधाना का 26 जनवरी के बाद से दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है और वो पंजाब के बठिंडा में भरी सभा में दिल्ली पुलिस को चुनौती दे रहा है कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ. आखिर किसके दम पर लक्खा दिल्ली पुलिस को ललकार रहा है, कौन है जो लक्खा को बचा रहा है?
'संविधान की शपथ' शो में जब किसान नेता राकेश टिकैत से लक्खा पर सवाल पूछा गया तो वो इससे बचते दिखे. उन्होंने बात टालते हुए कहा कि दिल्ली फिर कान खोलकर सुन ले, ये ट्रैक्टर भी वही है और ये किसान भी वही है...हल क्रांति होगी देश में.