Shaheen Bagh मामले का AAP कनेक्शन 'संयोग' है या 'प्रयोग' ? | Sanvidhan Ki Shapath
ABP News Bureau
Updated at:
05 Feb 2020 05:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ़ 3 दिन बचे हैं...कल शाम चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा...और चुनाव प्रचार थमने से पहले जो ख़बर आई है उससे बीजेपी को आम आदमी पार्टी पर हमले का मौक़ा मिल गया है...आपको याद होगा 1 फरवरी यानी बजट के दिन एक शख़्स ने शाहीन बाग़ में जाकर हवाई फायरिंग की थी...फायरिंग के बाद उसने ये भी कहा था कि यहां सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी...इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री से पूछा था कि, अमित शाह जी ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का...लेकिन कपिल के बैकग्राउंड चेक के बाद दिल्ली पुलिस ने ख़ुलासा किया है कि उसके संबंध आम आदमी पार्टी से हैं...उसको किसी और ने नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं- संजय सिंह और आतिशी ने पार्टी में शामिल करवाया था...कपिल गुर्जर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें कल से सोशल मीडिया पर वायरल हैं...इसीलिए हम ये सवाल पूछ रहे हैं कि शाहीन बाग में फायरिंग का AAP कनेक्शन संयोग है या प्रयोग ?