सनसनी... 17 साल बेमिसाल: जुर्म को बेनकाब करने का सिलसिला जारी.. ये सफर रुकेगा नहीं, टूटेगा नहीं | Special Episode
ABP News Bureau
Updated at:
23 Nov 2021 02:32 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुनाह और गुनहगारों के खिलाफ सनसनी ने जिस जंग का आगाज किया था उसके आज पंद्रह साल पूरे हो गए हैं. पंद्रह साल से जुर्म की हर आहट से आपको बचाने के लिए आपके साथ है सनसनी. 15 साल के सफर में हमने कई शातिर बदमाशों को बेनकाब किया. कई बड़े अपराधियों को हमने सलाखों के पीछे पहुंचाया. गुनाह की हर खबर की हम तह तक गए. हमने हर साजिश की गहराई से पड़ताल की. गुनहगारों की हर शातिर चाल से आपको आगाह किया और ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा.