Abhinav Arora Controversy: कन्हैया के साथ दोस्ती के दावे पर बवाल! | Sansani | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में कई बड़े संत हुए हैं....लेकिन ये कहानी एक ऐसे बालक की है...जिसे लोग कहते हैं बाल संत....वो बाल संत जो खुद को भगवान कृष्ण का उपासक बताता है....जो खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताता है....उसका दावा है कि राधा रानी के हृदय मे वास करने वाले कन्हैया उसके साथ पढते हैं.....उसके साथ खेलते हैं....और अब इसी बात पर बवाल मचा है....सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी बाल संत पर हमले कर रही है....और इन्हीं हमलों के बीच देश के जाने-मांने संत रामभद्राचार्य ने बाल संत के बारे में जो कहा है...उसने विवादों की इस कहानी को सुर्खियों में ला दिया है....बाल संत परेशान हैं....वो भारी संकट में हैं....और अब इस संकट काल में बाल संत ने जो एक्शन लिया है उसकी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी
बाल संत अभिनव अरोड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ा है। जो यूट्यबर्स उसे निशाना बना रहे हैं, उनका कहना है कि पब्लिसिटी के लिए 10 साल के बच्चे से भक्ति का दिखावा कराया जा रहा है। बाल संत पर सवाल उठाने वाले लोग उसके मम्मी-पापा को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उन लोगों का तर्क है कि भक्ति और साधना एकांत में करनी चाहिए ।ऐसा शास्त्रों में भी लिखा हुआ है।लेकिन एक अबोध बच्चे को बाल संत साबित करने के चक्कर में उसके मम्मी-पापा ने भक्ति का अलग ही फॉर्मूला बना रखा है। मकसद है-सोशल मीडिया पर शोहरत हासिल करना ।