57 घंटे बाद...टूट गई सासों की डोर!
करीब 5 साल का वो मासूम खेलते-खेलते मौत के अंधे कुएं में जा गिरा...वो करीब 57 घंटे तक वहां जिंदगी की जंग लड़ता रहा । करीब 150 फीट गहरे उस अंधे कुएं में वो बिलकुल अकेला था... उसकी छोटी-छोटी आंखें धुप्प अंधेरे में जिंदगी की रौशनी तलाश कर रही थी। वो नन्हें हाथों से खुद को सहारा देने की कोशिश कर रहा था...तुतली जुबान में मदद की गुहार लगा रहा था... लेकिन उसकी हर आवाज अंधे कुएं की गहराइयों से टकराकर वापस लौट आती थी। जिंदगी और मौत के बीच करीब 57 घंटे तक मुकाबला चलता रहा...आप भी देखिए...राजस्थान के दौसा में चले सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन की आंखों-देखी...
मासूम आर्यन की जिंदगी पर हर पल मौत का खतरा मंडरा रहा था। मौके पर मौजूद तमाम लोग उसकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे थे। लेकिन ज्यों ज्यों वक्त गुजर रहा था...रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों की टेंशन बढ़ रही थी- और उसके साथ ही बढ़ती जा रही थी-आर्यन के माता-पिता की धड़कनें । उनका दिल किसी अनहोनी से डरा हुआ था । इस बीच, अधिकारियों ने दूसरी मशीन मंगवाई-और एक बार फिर से गड्ढे की खुदाई शुरू कर दी गई । साथ ही, गांव वालों के साथ मिलकर अधिकारियों ने तीसरे प्लान पर भी काम शुरू कर दिया। लेकिन उस तीसरे प्लान की कामयाबी के साथ ही ऐसी तस्वीरें सामने आई... जिन्हें देखकर हर किसी का कलेजा कांप गया।