Akshara Singh Death Threat: भोजपुरी एक्ट्रेस से 50 लाख की डिमांड | Sansani | ABP News
Akshara Singh Death Threat: सुनो.....बहुत उड़ रही हो तुम.....लेकिन अब मरने की तैयारी कर लो....सीधे तुम्हारे भेजे में गोली मारूंगा...जान बचाना चाहती हो तो 50 लाख का इंतजाम कर लो....वर्ना....वर्ना मरना तय है....एक फोन कॉल पर कुछ इसी तरह भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली थी जान से मारने की धमकी....धमकी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार दी गई...और अब धमकी की इस कहानी में अक्षरा के एक्शन से उसके फैंस पीट रहे हैं तालियां...भोजपुरी फिल्मों की मशहूर हीरोइन अक्षरा सिंह को मिली धमकी ने अचानक पुलिस की टेंशन बढ़ा दी थी। लेकिन पुलिस की जांच में अब तरह-तरह कहानियां सामने आ रही हैं। पुलिस की तहकीकात में रंगदारी के इल्जामों वाली थ्योरी भी शक के घेरे में है। साथ ही, कहा भी ये जा रहा है कि इस धमकी-कांड के पीछे किसी शो का विवाद है। ऐसे में अक्षरा सिंह के आरोपों और सनसनीखेज धमकीकांड की कहानी का पूरा सच तो पुलिस की तफ्तीश पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा- और जब तक इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं जाती है- तब तक जांच से जुड़े हर अपडेट पर बनी रहेगी- सनसनी की नजर ।