जिंदगी पर चाइनीज मांझे का अटैक ! शहर-शहर चाइनीज मांझे की खूनी पिक्चर! | Sansani
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसी की गर्दन एक झटके में कट गई....तो कोई नजरों के सामने तड़प-तड़पकर मर गया....
कहानी पतंगबाजी में इस्तेमाल चाइनीज मांझे के कहर की है...जिसने अलग-अलग शहरों में कई लोगों की जिदंगी छीन ली है...मौत की ये पिक्चर इतनी डरावनी है कि देखकर कोई भी कांप जाए....सबसे पहली दास्तान एक ऐसे सिपाही की जो घर से ड्यूटी के लिए निकला था....लेकिन बीच रास्ते में ही बन गया मौत के मांझे का शिकार. यूपी पुलिस का ये जवान अपने घर से ऑफिस के लिए निकला था....लेकिन बीच रास्ते में ही चाइनीज मांझे से कट गई इसकी गर्दन...चश्मदीदों के मुताबिक शाहजहांपुर के अभियोजन सेल में तैनात सिपाही शाहरूख अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था....जैसे ही वो गर्रा पुल के पास पहुंचा....उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया....और फिर उसी मांझे से कट गई शाहरूख की गर्दन...सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि लोग तमाशा देखते रह गए....और नजरों के सामने ही शाहरूख की दर्दनाक मौत हो गई. शाहरूख की मौत की ये खबर जब आला अधिकारियों तक पहुंची तो हाहाकार मच गया....किसने सोचा था कि सिपाही शाहरूख की जान चाइनीज मांझे की वजह से चली जाएगी. चाइनीज मांझा इतना खतरनाक है कि ये पल भर में ही किसी की भी जान ले सकता है.....और इसलिए इसके बेचने और खरीदने पर पाबंदी लगी हुई है...लेकिन इसके बाद भी
हर शहर में चाइनीज मांझे को बेचा जा रहा है.....पतंगबाजी के शौकीन लोग इसे धड़ल्ले से खरीद भी रहे हैं.....और यही शौक लोगों की जान पर भारी पड रहा है