गुंडों के 'जाल' में B.tech पानी पूरी वाली ! पानी पूरी क्वीन पर खौफनाक हमला !
वो इंजीनियिरिंग की स्टूडेंट हैं....लेकिन उसका जुनून है पानी पूरी बेचना....वो जहां भी खड़ी होती है वहीं पानी पूरी के शौकीनों की लाइन लग जाती है....लोग उसकी पानी पूरी के दीवाने हैं....सोशल मीडिया पर वो छाई हुई है....लेकिन कोई है जो उसकी कामयाबी से जलता है....कोई है जो किसी भी कीमत पर उसके स्टार्टअप को बंद कराना चाहता है.....और अब गुंडों की टोली ने पानी पूरी क्वीन के साथ जो हरकतें की हैं...उसकी डरावनी पिक्चर ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी. तापसी के मुताबिक मारपीट की ये वारदात 31 दिसंबर की है...उस रोज तापसी अपने भाई तुषार के साथ किसी काम से घर से निकली थी...दोनों की कार खिर्वा रोड के किनारे खडी थी...तभी एक बाइक पर सवार तीन गुंडे वहां पहुंचे...तीनों ने तुषार के भाई कोे कार हटाने को कहा....और फिर इसी बात पर वो लड पडे....तापसी के मुताबिक मारपीट की प्लानिंग के साथ आए गुंडों ने फोन कर अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया...और फिर सभी ने दोनों भाई बहन पर हमला कर दिया.. तापसी के मुताबिक उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया...और फिर उनसे कंपरमाइज करा दिया.....बाकि गुंडों का अब भी कुछ अता-पता नहीं है....और अब सुनिए पानी पूरी क्वीन पर हमले की इस डरावनी वारदात के बाद मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों का क्या कहना है.