Bahraich Encounter: गोलीकांड की डरावनी पिक्चर! | Uttar Pradesh | Sansani | ABP News
यूपी के बहराइच में 4 दिन पहले हुआ था...एक खूनी कांड। बहराइच में चार दिन पहले हुआ था- राम गोपाल मिश्रा नाम के एक शख्स का मर्डर । राम गोपाल मिश्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। उस सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी पिछले चार दिनों से पुलिस के साथ खेल रहे थे-आंख-मिचौली का खेल। वो कानून को गच्चा देकर भागते फिर रहे थे। पुलिस को शक था कि बहराइच कांड के विलेन नेपाल भागने की फिराक में थे। लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने आरोपियों के नेपाल प्लान को कर डाला- नाकाम।
आरोपी सरफराज के परिवारवाले पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। जबकि पुलिस का दावा है कि बहराइच कांड के विलेन सरफराज और तालिब के साथ मुठभेड़ में करीब 15 राउंड गोलियां चली । इस बीच, बहराइच में हुए खूनी कांड का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो 13 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जी हां, 13 अक्टूबर यानी वो दिन ... जब बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दंगे भड़क गए थे-और उसी दौरान रामगोपाल मिश्रा को गोली मार दी गई थी। आप भी देखिए...नए वीडियो में कैद- राम गोपाल मिश्रा के आखिरी पलों की डरावनी हकीकत।
सनसनी में अब दास्तान...फिल्म अभिनेता सलमान खान के नये जानी-दुश्मन की। कहानी- उस शूटर की...जो साये की तरह सलमान के पीछे पड़ा हुआ था। वो पनवेल में सलमान के फार्म हाउस से लेकर उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट तक रेकी कर चुका था। वो टारगेट लॉक कर चुका था...आखिर कौन है- सलमान का वो नया दुश्मन ?- जिसकी तस्वीरों ने उड़ा दी है- बॉलीवुड के भाईजान की नींद ।
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)