Bahraich Wolf Attack: सावधान...घात लगाकर बैठा है भेड़िया ! Sansani | ABP News
खौफ की एक रात खत्म होती है....और फिर दूसरी रात सामने आ जाती है.....लोग चीखते चिल्लाते रह जाते हैं...और जंगल का खूनी भेडिया कहर बरपा कर भाग जाता है....खतरा इतना बढ़ गया है कि अकेले कहीं आने-जाने के नाम से ही लोगों का दिल कांपने लगता है....देखिए अंधेरी रात के जिंदा आतंक की ये कहानी....खौफ की आंखो देखी...आदमखोर की वो कहानी जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो खूनी भेड़ियों के खौफ के खात्मे के लिए पुख्ता प्लानिंग की गई है. इस काम के लिए जो टीम बनाई गई है उसमें पहली टीम भेड़ियों की लोकेशन पता करने के लिए पेट्रोलिंग करेगी....दूसरी टीम उन्हें बेहोश करने के लिए घेरे में लेगी....तीसरी टीम उन्हें पकड़ेगी और चौथी टीम पकड़ने के बाद उनके बारे में फैसला करेगी कि आगे क्या करना है...खूनी भेड़िए अगर इसके बाद भी काबू में नहीं आते हैं तो उन्हें मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.