Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना का 'तख्ता पलट' ! | Sansani
जब पड़ोसी के घर में आग लगी हो, तो उस आग की लपटें और तपिश ...अपने घर तक भी पहुंचती हैं। जब पड़ोस में धुआं उठ रहा हो...तो वो धुआं देर-सबेर अपने घर तक भी जरूर पहुंचेगा। आज नहीं... तो कल पहुंचेगा।
मैं बगावत की उस आग की बात कर रहा हूं... जिसने बांग्लादेश को चपेट में ले रखा है।मैं उस धुएं की बात कर रहा हूं... जो बांग्लादेश से धीरे-धीरे भारत के आसमान की तरफबढ़ रहा है।जब से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता-पलट हुआ है..तभी से वहां की फिजाओं में डर और दहशत का माहौल है। भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के बादल मंडरा रहे हैं। लेकन सवाल ये है कि बांग्लादेश मे ंये नौबत आई क्यों...? वहां कब - कैसे और क्यों बन गए....तख्ता पलट के हालात।
आप भी देखिए... पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट और वहां मचे गदर की वो कहानी...जिसकी डरावनी तस्वीरों ने पूरी दुनिया में फैला दी है- सनसनी।