Sansani : गाजियाबाद में संत की काली करतूतों का बड़ा खुलासा | Crime
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की जहां पर छोटा हरिद्वार के नाम से मशहूर गंगानगर घाट पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में सीसीटीवी मिलने से हड़कंप मच गया है. ये सीसीटीवी महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगा हुआ था. इस मामले में गंगानहर घाट पर प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गया है.मिनी हरिद्वार कहे जाने वाले गंगनहर घाट स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ महिला ने शुक्रवार को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप है कि मुकेश ने गंगा घाट पर महिलाओं के कपड़े बदलने के कमरे में ऊपर की तरफ कैमरा लगवा रखा था। इसकी फुटेज महंत अपने मोबाइल फोन पर देखता था। पुलिस ने केस दर्ज करने से पहले मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। इसी बीच महंत फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।