Online खेल का 'खूनी नशा' !..Mobile के 'मृत्यु लोक' का डरावना खुलासा ! Sansani
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
14 Sep 2024 11:59 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये छोटा सा मोबाइल फोन है...लेकिन इस फोन में छुपे रहते हैं- दुनिया के बड़े-बड़े राज...उस डार्क वर्ल्ड़ के राज... जिनके बारे में हम और जानते तक नहीं हैं। लेकिन आजकल छोटे-छोटे बच्चे उस डार्क-वर्ल्ड के अंदर तक घुसे हुए हैं। सातवीं-8वीं क्लास से लेकर 11वीं-12वीं क्लास में पढ़ने वाले न जाने कितने ही बच्चे दिन-रात उस डार्क- वर्ल्ड में सांस लेते हैं। वो बच्चे हर रोज वहां अजीबो-गरीब online गेम खेलते हैं...खेल-खेल में एक-दूसरे को चैलेंज देते हैं... और कई बार...खेल-खेल में ही दांव पर लगा देते हैं-अपनी जिंदगी। सनसनी में आज देखिए... Online Game का शिकार बने एक बच्चे की डरावनी कहानी- जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी।