विदेश में बॉबी के जॉब रैकेट की 'जेल' ! | सनसनी
Bobby Kataria Arrest: कबूतरबाजी और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. गुरुग्राम की अदालत ने बॉबी कटारिया को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. यूट्यूबर पर बेरोजगार युवाओं को कबूतरबाजी कर मानव तस्करी करने के आरोप लगे हैं. यूपी के रहने वाले दो युवकों ने थाना बजघेड़ा में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया की ओर से विदेश में नौकरी लगवाने का विज्ञापन था.
बजघेड़ा पुलिस और एनआईए की टीम ने आरोपी बॉबी कटारिया को एमबीके गलोबल कंसलटेंसी कासेंट वन मॉल के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है. बॉबी कटारिया से पुलिस ने 20 लाख रुपये, 4 मोबाइल और कागजात बरामद किए हैं. यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया. आज (मंगलवार) अदालत ने बॉबी कटारिया को तीन दिनों की पुलिस रिमांड दे दी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी.