Sansani: लंदन से बुलावा, मेरठ में मर्डर | ABP News | Crime News | Breaking

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेरठ में पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. कातिल प्रेमी साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र से जुड़ा था, साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली हैं. कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं, शराब, बिल्ली और नमक घर से बरामद हुआ है.....शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था. साहिल के नाना तांत्रिक हैं, मरी हुई माँ से कातिल साहिल बात करना चाहता था. साहिल तंत्र विधा पर भरोसा करता था, मीडिया के पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी का घर बंद कराया. स्नैपचैट पर मरी हुई मां से साहिल शुक्ला बात करता था, मरी हुई मां के आदेश पर सौरभ का कत्ल किया.....वहीं मेरठ सौरभ हत्याकांड में उसकी मां और बहन ने सनसनीखेज खुलासा किया है. सौरभ की मां और बहन ने कहा कि सौरभ को आगाह किया था कि मुस्कान से संभालकर रहना. मान लेता हमारी बात तो ना जाती जान, सौरभ पर प्यार का भूत सवार था. सौरभ की कमाई को ससुराल वाले लूट रहे थे. डेढ़ लाख का मोबाइल मुस्कान की बहन ने लिया, लाखों रुपये अकाउंट में करवा लिए थे ट्रांसफर. मुस्कान नहीं चाहती थी हम घर आएं, पहले भी भाग चुकी थी मुस्कान किसी दूसरे प्रेमी के साथ. इसको फांसी होनी चाहिए.