Sansani : खुफिया आतंक का 'कनाडा चैप्टर'! | Canada | Khalistani
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकनाडा में पनाह लेकर छुपे बैठे हैं- भारत के गद्दार । आस्तीन के ऐसे जहरीले सांप, जो कनाडा की धरती से भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। वो कनाडा में बैठकर नई-नई साजिशों की स्क्रिप्ट लिखते हैं-उन साजिशों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मौत के मोहरे चुनते हैं-और फिर उन खतरनाक मोहरों के जरिए ही अलग-अलग शहरों में खेला जाता है- खूनी खेल । सनसनी में आज देखिए...कनाडा की धरती पर भारत के खिलाफ कैसे टेरर फैक्ट्री चलाई जा रही है-और कैसे...भारत के दुश्मनों ने वहां बना रखा है- गद्दारों का हेडक्वार्टर ।
कनाडा की धरती से भारत के कई मोस्टवांटेड अपराधी अपने गैंग ऑपरेट कर रहे हैं- कई आतंक के आका भारत विरोधी संगठन चला रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। तभी तो वो बाहें फैलाकर भारत के दुश्मनों का कनाडा में स्वागत करते हैं। तभी तो कनाडा में खुलेआम भारत के खिलाफ साजिश का चक्रव्यूह रचता है-खालिस्तानी आतंकी गुरपतंवत सिंह पन्नू ।
भारत के गद्दारों को पनाह देकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कोई नया काम नहीं कर रहे हैं। बल्कि वो तो वही काम कर रहे हैं, जो उनके पिता पियरे ट्रूडो ने बरसों पहले किया था। मैं आपको बता दूं कि जस्टिन ट्रूडो के पिता ने
भी बरसों पहले एक खतरनाक खालिस्तानी आतंकवादी को पनाह दी थी- उसका नाम था- तलविंदर सिंह परमार।
कनाडा में भारत के दुश्मनों का अड्डा....कनाडा में शूटर्स का रिमोट कंट्रोल....कनाडा में डॉन की टेरर फैक्ट्री....कनाडा में खुफिया आतंक के जितने भी चैप्टर हैं....वो खूंखार नामों से भरे हुए हैं....और उनमें से जो नाम सबसे ज्यादा कुख्यात है....वो है गोल्डी बराड का....वही गोल्डी बराड जो भारत की जेल में बंद सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे भरोसेमंद दोस्त है....वो साथी जो लॉरेंस के एक इशारे पर कनाडा में बैठे-बैठे ही खेलता है मौत का खेल