शादी में बिन बुलाए मेहमानों का कोहराम..7 फेरों से पहले मंडप में संग्राम! | Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Dec 2024 11:56 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी के मंडप में दूल्हा सेहरा सजाए बैठा था । दुल्हन की हथेली पर उसके नाम की मेहंदी सजी हुई थी...शुभ घड़ी और शुभ मुहूर्त में फेरे शुरू होने वाले थे। लेकिन सात फेरों से पहले ही वहां शुरू हो गई-पत्थरबाजी । जी हां, पत्थरबाजी। आपने बिलकुल सही सुना है। आमतौर पर शादी के जश्न में पटाखे फोड़े जाते हैं-लेकिन लखनऊ की उस शादी में पत्थर फेंके गए । आरोप तो ये भी है कि बात सिर्फ पत्थरों पर ही जाकर नहीं थमी, बल्कि कुछ लोगों ने वहां जमकर बम भी बरसाए-और उन बमों के निशाने पर थे-बाराती।आप भी देखिए...शादी के मंडप में महासंग्राम की ये डरावनी कहानी- जिसे याद करते ही कांप उठते हैं-दूल्हा और दुल्हन ।