Bangladesh Crisis: हिंदुओं पर नॉन स्टॉप हमले से कोहराम ! Sheikh Hasina | khaledazia
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद जो खूनी खेल शुरु हुआ है...उसकी डरावनी तस्वीरों ने पूरी दुनिया को थर्रा दिया है...उपद्रवी उन तमाम लोगों को निशाना बना रहे हैं जो शेख हसीना सरकार के करीबी या फिर समर्थक रहे हैं. ऐसे लोगों को चुुन-चुन कर मारा जा रहा है....पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं पर नॉन स्टॉप हमले हो रहे हैं...टारगेट किलिंग से बांग्लादेश में हाहाकार मचा है....दंगाईयों ने बर्बरता की सारी सीमा लांघ दी है....और अब वहां से खून-खराबे की जो नई तस्वीरें सामने आई है...उसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है...बेरहम भीड़ के हाथों हत्या की ये वो खबर है जिसने पूरे बांग्लादेश को हिला दिया है.....खबर शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर सेलम खान और उनके फिल्म स्टार बेटे शांतो खान के खून की है....दंगाईयों की भीड ने दोनों बाप-बेटे को इतनी बेरहमी से मारा है कि सुनने वाले भी कांप गए...
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)