Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा के दरबार में कोहराम ! भक्तों के बीच भभूत के लिए 'जंग' !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबागेश्वर बाबा....विवादो में रहने वाले वो गुरू जो जहां भी जाते हैं वही भक्तों का सैलाब उमड़ जाता है.. बाबा का दावा है कि अपनी दैवीय शक्ति से वो किसी भी शख्स की बिगड़ी हुई तकदीर को संवार सकते हैं....लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बाबा के पास तंत्र-मंत्र के तमाम तिकड़म हैं और ऐसे ही तिकड़म के एक खेल ने बाबा के दरबार में मचा दिया है कोहराम. 4 जनवरी को सत्संग का कार्यक्रम जब शुरु हुआ तो पूरा माहौल इसी तरह खुशियों से भरा था .बाबा प्रवचन कर रहे थे...और इसी दौरान जब उन्होंने भजन गाना शुरु किया तो वहां बैठे भक्त झूमने लगे.भक्तों के जोश को देखकर बाबा भी मस्त थे और उसी मस्ती में बाबा के एक एलान ने वहां मचा दिया कोहराम.चश्मदीदों के मुताबिक मंच पर आसीन बागेश्वर बाबा ने भक्तों के बीच चमत्कारी भभूत बांटने का एलान किया था और उस एलान के साथ ही भभूत के लिए छिड गई जंग.भभूत के लिए मचे गदर में हजारों महिलाएं एक साथ बागेश्वर बाबा के पास जाने की कोशिश कर रही थीं.हर किसी की तमन्ना थी कि बाबा उन्हें अपने हाथों से भभूत दें और यही तमन्ना भारी उपद्रव की वजह बन गया. बागेश्वर बाबा का चमत्कारी भभूत पाने के लिए सिर्फ महिला भक्त ही आतुर नहीं थीं...बल्कि हजारों की तादाद में वहां मौजूद.पुरुष भक्त भी आतुर थे.हर कोई बाबा के पास जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश कर रहा था.और इन्हीं कोशिशों की वजह से वहां मच गई भगद़ड़़