दहशत की रील्स से बुलंदशहर में कोहराम । सनसनी । Sansani
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेहरे पर पट्टी हाथों में डंडा और आंखों में भरा गुस्सा उन लड़कों का यही हुलिया था वो जब भी सड़कों पर निकलते थे...कोहराम मच जाता था...लोगों को लगता था ये लडके कहीं से मारपीट करके आ रहे हैं....या फिर किसी को मारने जा रहे हैं....पट्टी और लाठीधारी लड़कों का ये गैंग जहां भी जाता था....लोग दहशत से घिर जाते थे....लेकिन अब फिल्मी स्टाइल में शहर में बवाल मचाने वाले इन लड़कों को पुलिस ने जो सबक सिखाया है...उसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी.फिल्म जवान में शाहरूख खान ने जो पट्टीधारी लुक धारण किया था.....रीयल लाइफ में भी इन लडकों ने वही रूप धर लिया....फिल्मी जवान की तरह ही इन लड़कों ने भी अपने चेहरे को पट्टी से ढंका....पट्टी को खून से तरबतर दिखाने के लिए उसपर लाल रंग लगाया..हाथों में डंडा लिया...और फिर बुलंदशहर की सड़कों पर घूमने लगे