Crim News: सनकी आशिक का खतरनाक 'एड्स गैंग' ! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो प्यार की राहों में मंजिल के लिए तरस गए थे....उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें....और जब उन्हें लगा कि मोहब्बत का मुकाम आसानी से नहीं मिलना वाला है...तो वो बन गए मोहब्बत के दिलजले वायरस....सबसे पहली कहानी इंदौर की...जहां अपनी माशूका को पाने के लिए एक सनकी आशिक एड्स वाले गैंग के साथ शहर की सड़कों पर निकल गया और फिर उसकी करतूतों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी....इंदौर के रहने वाले सनकी आशिक किशोर ने फैसला कर लिया था....जिस लडकी ने उसकी मोहब्बत को ठुकराया है...वो उसे जिंदा नहीं छोडेगा....वो उसे किसी एड्स के मरीज के संक्रमित खून का इंजेक्शन देकर मार डालेगा....उसे भी एड्स का मरीज बना देगा.....जल्द ही किशोर को ये मौका भी मिल गया...और फिर जो हुआ उसने पुलिसवालों के भी होश उड़ा दिए