Crime News: एक बेवफा का खतरनाक गेम, वर्चुअल मुलाकात, इश्क और कत्ल
एक 39 साल की विवाहिता महिला की वर्जुअल मुलाकात 26 साल के लड़के से हुई... ये मुलाकात प्यार में बदला और फिर एक खतरनाक अंजाम के साथ खत्म हुआ, प्रेम में रोड़ा बन रहे पति को हटाने पत्नी ने रची साजिश, प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, फरार प्रेमी और उसका भाई गिरफ्तार बालाघाट। कटंगी के पवन नामदेव हत्याकांड की कहानी बड़ी दिलचस्प है, दरअसल, पवन नामदेव की हत्या को उसकी पत्नी, प्रेमी और उसके भाई ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। इस हत्या से पहले 39 साल की विवाहिता सरिता को बिहार राज्य के बरैयाटोला निवासी 26 साल के इम्तियाज से वर्चुअल प्यार हुआ। प्यार इतना परवान चढ़ा की सरिता ने इम्तियाज को अपने पास कटंगी बुलाया और घर से दूर अलग कमरा दिलाकर उसके रुकने की व्यवस्था की। इस दौरान दोनों के बीच प्यार इतना प्रगाढ़ हो गया कि दोनों ने साथ रहने की ठानी, लेकिन दिक्कत यह थी कि सरिता का पति पवन, इसमें रोड़ा बन रहा था। फिर सरिता ने पति पवन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसमें प्रेमी युवक को योजना में शामिल किया।
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)