'बेवफा सुहागरात' की लुटेरी दुल्हन ! REEL के लिए हमसफर का खून ! | सनसनी
देश मे कम होते लिंगानुपात ने जो सबसे बड़ी समस्या पैदा की वो लड़को की शादियां हैं. अक्सर हर प्रदेश में लड़कों को दुल्हन नहीं मिल रही और लड़के उनके परिवार शादी को लेकर परेशान हैं. इन हालातों में अब शादी को लेकर अपराध भी बढ़ रहे हैं. बीते कुछ सालो में शादियों को लेकर अपराध की कई वारदातें सामने आई हैं और अब एमपी में लुटेरी दुल्हन गैंग एक्टिव है. ये गिरोह ऐसे परिवारों का पता लगाता है जो सम्पन्न है, सक्षम है और शादी के लिए परेशान है. फिर गिरोह उंस परिवार पर को निशाने पर लेता है और शादी रचाकर दुल्हन एक ही दिन बाद फरार हो जाती है और अपने साथ मोटी रकम जेवरात भी ले जाती है. लुटे पिटे परिवार के पास कुछ नही बचता. एमपी के दमोह से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही घट रहा था लेकिन परिवार की सतर्कता ने बड़ा कांड होने से रोक लिया और लुटेरी दुल्हन और गिरोह के तीन सदस्य अब सलाखों के पीछे जाने वाले हैं.