Delhi Suicide Case: बीवी के टॉर्चर का मारा...पुनीत 'बेचारा'! | Sansani | ABP News
बेंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी की जिस कहानी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था.....ठीक ही वैसी ही कहानी दिल्ली से भी सामने आई है.....दिल्ली में भी अतुल सुभाष की तरह ही एक नौजवान ने बीवी के टॉर्चर से तंग आकर अपनी जान दे दी है...और अब उसकी मौत के बाद बेरहम बीवी की जो पिक्चर सामने आई है उसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...अभी आपने जो ऑडियो क्लिप सुनी...वो पुनीत और मनिका की आखिरी बातचीत का टुकड़ा है. करीब 16 मिनट की ये ऑडियो क्लिप उन दोनों के तल्ख रिश्तों की पूरी कहानी बयान कर रही है।मैं आपको बता दूं कि इस हाईप्रोफाइल सुसाइड केस की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पुनीत का एक वीडियो भी मिला है। वो आखिरी वीडियो...जो पुनीत ने मौत को गले लगाने से ठीक पहले तैयार किया था । तकरीबन एक घंटे के उस वीडियो में भी पुनीत और मनिका के अधूरे रिश्ते के कई राज कैद हैं। वो रिश्ता-जो करीब 8 साल पहले धूमधाम से शुरू हुआ था...