गर्लफ्रेंड से पिता की आशिकी का घिनौना सौदा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशिक दिल के खूनी शिकारी....ये कहानी रिश्तों के उस धोखे की है....जिसकी खूनी पिक्चर को देखकर आप कांप जाएंगे.....सबसे पहली दास्तान एक ऐसे कलियुगी बेटे की है....जिसने पिता की जायदाद को हड़पने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को मोहरा बनाया...पिता की आशिकी के लिए गर्लफ्रेंड से घिनौना सौदा किया...और फिर जो हुआ उसकी कहानी बेहद डरावनी है...बाप को बेटे की इस चाल का पता नहीं था...वो नही जानता था कि बंद कमरे में वो जिस लड़की के साथ मीठे पल गुजारता है...असल में वो उसके बेटे की गर्लफ्रेड है....बाप आशिकी में डूबा रहा...और बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साजिशों की अगली चाल चलता रहा...सब कुछ प्लान के मुताबिक हो रहा था...एक रोज बेटे की गर्लफ्रेंड ने उसके आशिक बाप से कहा- डार्लिग मौसम बड़ा सुहाना है...चलो बाहर घूम कर आते हैं.....किसी साजिश से अंजान बाप...बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ बाहर चला गया...और फिर एक सुनसान इलाके में बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया बाप का मर्डर.....