Crime News: जिंदा सुहाग की 'डबल सुपारी' ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपानीपत के चर्चित विनोद बराड़ा मर्डर केस में करीब ढाई साल बाद बड़ा खुलासा हुआ है. विनोद का मर्डर किसी विवाद में नहीं, बल्कि साजिश के तहत सुपारी देकर करवाया गया था. विनोद की पत्नी निधि ने अपने प्रेमी जिम ट्रेनर सुमित संग मिलकर वारदात को अंजाम दिलवाया था. खास बात यह है कि शादीशुदा औरत के प्यार में अंधे प्रेमी सुमित ने भाड़े के हत्यारे देव सुनार को एक लोडिंग गाड़ी खरीदकर दिलवाई ताकि विनोद को एक्सीडेंट में मारा जा सके. लेकिन प्लान A सफल नहीं हुआ और सुपारी किलर एक्सीडेंट केस में जेल चला गया. इस दौरान आरोपी के बच्चों की फीस से लेकर घर का खर्च तक सुमित ने उठाया और फिर प्लान B के तहत आरोपी को जमानत दिलवाई. लेकिन इस बार पिस्टल से गोली मारकर भाड़े के हत्यारे देव सुनार ने विनोद को मौत के घाट उतार डाला|