Baharaich Wolf Attack: रात के अंधेरे में खूनी भेड़िए से मुठभेड़ ! Sansani | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगता है यूपी में जंगल के आदमखोरों का कब्जा हो गया है....दहशत की दास्तान बहराइच से शुरु हुई थी...लेकिन अब एक-एक कर कई और शहरों से सामने आ रही है डरावनी पिक्चर...पिक्चर जंगल के आंदमखोरों की...उन खूंखार जानवरों की जो इंसानों की बस्ती में आकर इंसानों का शिकार कर रहे हैं...कहीं भेड़िया....कहीं सियार...कहीं लकड़बग्घा...कई तेंदुआ तो कहीं बाघ...लोगों पर अटैक की खौफनाक कहानियां लगातार सामने आ रही हैं.....और अब जंगल के आदमखोरों की जो नई पिक्चर सामने आई है....उसकी कहानी ने सारे शहर मे फैला दी है सनसनी...बहराइच के वीराने में वो अड्डा जहां जंगल के खूंखार भेडिए रहते हैं....वो ठिकाना जहां से खूनी भेड़िए रात के अंधेरे में निकलते हैं....जहां से निकलने के बाद वो इंसानों की बस्ती में पहुंचते हैं...लोगों पर हमला करते हैं और फिर उसी सीक्रेट ठिकाने में आकर छुप जाते हैं.....एबीपी न्यूज में आज हम आपको आदमखोर भेडियों का वही ठिकाने दिखाएंगे.