Bihar Crime News: बिहार में पूर्व मंत्री की बहू का कारनामा,प्रेमी की बीवी पर 'मौत का जाल' ! Sansani
बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी की बीवी पर जानलेवा हमला कराने वाली दिलजली की डरावनी कहानी के बाद अब दास्तान एक और दिलजली की....एक ऐसी लडकी की जिसके बदले की कहानी ने पुलिस वालों के भी होश उड़ा दिए...वो प्यार के सफर में साथ चले थे..लेकिन गुजरते दिनों के साथ मोहब्बत की वो कहानी बदली और फिर लडकी का मिजाज भी बदल गया.....ऐसा बदला कि वो लडकी इंतकाम की आग में सुलगने लगी...और फिर जो हुआ उसकी खौफनाक तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी सनसनी..दिल की दास्तान भी अजीब होती है.....किसी को चाहता है तो बेहद चाहता है....और जब नफरत करता है तो सारी हदों को पार कर जाता है......प्यार की इस कहानी में एक लडकी आखिर कैसे अपने बॉयफ्रेंड की जानी दुश्मन बन गई....अब आप ये भी देख लीजिए.
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)