Lonavala Waterfall Accident: सैलाब के बवंडर में बह गई फैमिली !| ABP News | Bhushi Dam
वो झरना बेहद खूबसूरत है... लेकिन वहां कभी मत जाना...क्योंकि वो आदमखोर झरना है। ऐसा झरना... जहां सैलानी लहरों पर मस्ती करने जाते हैं... लेकिन उनकी जिंदगी पर किसी भी पल हो सकता है- मौत का अटैक। वहां कभी मत जाना... क्योंकि छोटी सी लापरवाही... और सबकी नजरों के सामने- जिंदगी का The End . आप भी देखिए...आदमखोर झरने की लहरों में जिंदा लोगों की जलसमाधि का वीडियो... जिसने सारे शहर में फैला दी है..महाराष्ट्र के लोनावला में हुए खौफनाक हादसे का वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। मैं आपको बता दूं कि लोनावला के जिस झरने पर ये हादसा हुआ...वो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है...वहां आए दिन सैकड़ों लोग मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। हादसे का शिकार बने तमाम लोग यूपी के रहने वाले थे-और वो रविवार की छुट्टी का मजा लेने झरने पर पहुंचे थे। लेकिन अचानक हुए मौत के अटैक से लहरों में दफ्न हो गई उनकी आखिरी चीख।
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)