अतुल के खलनायकों का फिल्मी अरेस्ट!
बेंगलुरू में रहकर काम करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास और साले को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम, सास और साले को प्रयागराज से अरेस्ट किया. फिलहाल इन तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष के वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर निकिता और उसके परिवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया था. मामला तूल पकड़ते देख निकिता के घरवाले घर छोड़कर भाग गए थे. इस दौरान पुलिस ने इनके घर के बाहर कई नोटिस भी चस्पा किए. पुलिस ने शुक्रवार को निकिता को समन जारी कर तीन दिन में पेश होने के लिए कहा था. वहीं, निकिता और उसके घरवालों ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी.