Food Poison: मोमोज प्लेट में 'साइलेंट मौत'..टोमेटो सॉस में खतरनाक केमिकल! | Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
29 Oct 2024 11:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावधान... आपकी दिवाली पर है काली नजर। वो काली नजर है- मिलावट माफिया की। वो काली नजर है-आपकी सेहत के दुश्मनों की । वो काली नजर है- उन शैतानों की, जो आपकी प्लेट में परोसना चाहते हैं-मौत। हम आपको डरा नहीं रहे हैं...बल्कि दिवाली के त्योहार पर एक बहुत बड़े खतरे से आगाह कर रहे हैं। वो खतरा है- आपके खाने में मिलावट का जहर घोलने वाले शैतानों का । वो शैतान चंद रुपयों का मुनाफा कमाने के चक्कर में आपकी जान को भी दांव पर लगा सकते हैं। वो लोग आपकी मिठाई, चाऊमीन, मोमोज- यहां तक कि दूध और दही में भी मिलावट कर चुके हैं। यकीन नहीं आता, तो हैदराबाद की ये डरावनी हकीकत देख लीजिए...जहां मोमोज की प्लेट में सजाई गई थी- साइलेंट मौत