Gurugram Road Accident: सावधान...कैमरे में कैद 'सफर के जल्लाद' का खेल ! Sansani | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो रफ्तार का दीवाना था...जब भी उसे मौका मिलता था...वो अपनी बाइक स्टार्ट करता था...और फिर साथियों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाता था...अपनी बाइक पर सवार होकर वो कभी सुदूर पहाड़ों पर गया...कभी उसने रेगिस्तानों की यात्रा की...तो कभी उसने अपना पसंदीदा शहर देखा...मगर एक रोज जब वो हाईवे पर तूफानी रफ्तार से रोमांच के सफर निकला था...बीच रास्ते में मौत से हो गई उसकी सीधी टक्कर...अक्षत के दोस्तों के मुताबिक उनका ग्रुप हर रविवार को बाइक से गुरुग्राम के एंबियंस मॉल तक जाता था...घटना वाले दिन जब अक्षत दोस्तों के साथ निकला तो सबसे आगे वही चल रहा था...अक्षत के ठीक पीछे था उसका दोस्त प्रद्युम्न...सभी द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के सामने फ्लाई ओवर से उतरे और जहां पर रास्ता डायवर्ट होता है वहां पहुंचे...उसी दौरान रॉन्ग से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अक्षत को टक्कर मार दी.