Crime News: तंत्र-मंत्र की दिल दहला देने वाली कहानी | Sansani | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो तीनों दोस्त रातों-रात करोड़पति बनना चाहते थे....और वो भी तंत्र-मंत्र की ताकत से.....मुश्किल ये थी कि तंत्र-मंत्र से करोड़ों के खजाने तक पहुंचने के लिए उन्हें चाहिए थी कि एक खोपड़ी....और जब वो खोपड़ी उन्हें नहीं मिली...तो वो बन गए शैतान...आत्मा के वो खूनी शिकारी जिनकी करतूतों के खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक विकास...धनंजय और परमात्मा...ये तीनों दोस्त तंत्र-मंत्र के खेल से रातों-रात करोड़पति बनना चाहते थे....परमात्मा ने विकास और धनंजय को बताया था कि वो अपनी तांत्रिक क्रिया से करोड़ों के खजाने का मालिक बन सकता है....लेकिन इसके लिए उसे चाहिए एक खोपड़ी....तमाम कोशिशों के बाद भी जब तीनों दोस्तों को कोई खोपड़ी नहीं मिली...तो उन्होंने अपने ही एक जानकार राजू को मारने का फैसला किया....ताकि मर्डर के बाद उसकी खोपड़ी से की जा सके खजाने की प्राप्ति की गुप्त साधना...
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक शैतानों ने खोपडी के जरिए खजाने की प्राप्ति की ये साजिश बेहद फुलप्रूफ तरीक से रची थी....विकास...धनंजय और परमात्मा ने राजू का मर्डर इतनी चालाकी से किया था कि किसी को इनके खूनी खेल की भनक तक नहीं लगी...मर्डर दिल्ली में हुआ...लाश का सिर गाजियाबाद में काटा गया.....और फिर धड को वही छोडकर शैतान फरार हो गया.