Pune Porsche Accident: बिगड़ैल रईसदजादे का 'हॉरर शो' !..मां-बाप के होश उड़ाने वाला 'पोर्श कांड' !
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
22 May 2024 11:59 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक रईसजादे ने अपनी पोर्श कार से दो बाइक सवार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने रईसजादे को गिरफ्तार भी किया, लेकिन कुछ ही देर में उसे जमानत मिल गई. अब इस घटना को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोपी की जमानत पर सवाल उठाए हैं.
पुणे कार दुर्घटना में शामिल किशोर लड़के के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर आज स्याही फेंकी गई है. पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हुई थी. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पिता को अतिरिक्त सत्र अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए यहां शिवाजीनगर इलाके में अदालत परिसर में लाया जा रहा था.