तंत्र-मंत्र से 'इलाज का पाखंड'
कभी वो कहता है-वो एक डॉक्टर है...-और इस दावे के साथ-वो मरीज का इलाज करने के लिए अस्पताल के ICU तक पहुंच जाता है। कभी वो कहता है कि वो एक तांत्रिक है। तंत्र-मंत्र के खेल का सबसे बड़ा खिलाड़ी। वो अक्सर अपने घर में दरबार सजाकर बैठता है- और खुलेआम तंत्र-मंत्र का तमाशा करता है। आखिर कौन है-वो बहरूपिया...? उसके तंत्र-मंत्र और तिलिस्मी शक्तियों का सच क्या है ? आप भी देखिए... एक पाखंडी बहरूपिये के रहस्यलोक की ये कहानी- जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी....घर से लेकर अस्पताल के ICU वार्ड तक फैला पाखंड का जाल-और जवाब की तलाश में अंधविश्वास के सैकड़ों सवाल । वो सवाल उठ रहे हैं उन दावों पर-जो गुजरात का पाखंडी तांत्रिक मुकेश भुवाजी सोशल मीडिया पर करता है। गुजरात के उस बहरूपिये का दावा है कि उसके पास अलौकिक शक्तियां हैं । वो उन अलौकिक शक्तियों के चमत्कार से ही वो मरीजों के इलाज का नाटक भी करता है। सबसे खास बात ये- कि तंत्र-मंत्र से इलाज के नाटक को कैमरे में कैद भी करवाता है- ताकि उस वीडियो के जरिए वो अपने खास हुनर की मार्केंटिंग कर सके...अपने पाखंड की दुकान जमाने के लिए ही वो सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है- अंधविश्वास के वीडियो ।