जाल में JNU का मास्टर माइंड Sharjeel Imam | Sansani
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jan 2020 01:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शारजील इमाम के कथित "भड़काऊ" भाषण में, इमाम ने धमकी दी और लोगों से असम और देश से पूर्वोत्तर को "काटने" की बात कही थी. वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ एक सभा को संबोधित कर रहा था. इमाम को बिहार के जहानाबाद इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.