Wolf Attack: सुनसान सड़क पर खूनी भेड़िए का हमला ! फुल प्रिंट से आदमखोर का ठिकाना ! Sansani
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
10 Sep 2024 11:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजंगल से आए जिन छह खूनी भेड़ियों ने यूपी के बहराइच में हाहाकार मचा दिया था...जिनके आतंक की वजह से लोगों की जिंदगी घरों में कैद होकर रह गई थी.....वो भेड़िए एक-एक कर वन विभाग के जाल में फंसते जा रहे हैं.....ऑपरेशन भेड़िया के तहत चार आदमखोरों को पहले ही पकडा जा चुका था...और अब पांचवा भेड़िया भी पकडा गया है....बच गया है तो सिर्फ लंगड़ा भेड़िया...वो भेड़िया जो सबसे ज्यादा खूंखार है....और अपने अगले शिकार की तलाश में है....बहराइच के इस आदमखोर को पकडने के लिए वन विभाग के लोगों ने जो प्लानिंग की है सनसनी में आज हम आपको इसकी पूरी कहानी बताएंगे.....लेकिन उससे पहले देखिए मध्यप्रदैेश के सिहोर में भेडिए के अटैक की ये खूनी पिक्चर....वो पिक्चर जिसे देखकर कोई भी कांप जाए