Lebanon Pagers Explosion: लेबनान में पेजर बम अटैक !..दहशत की तस्वीरों से दहली दुनिया | Sansani
लेबनान में हुआ है - सबसे बड़ा हमला। ये हमला पेजर बम से किया गया है। और इसके टारगेट पर है- हिजबुल्लाह के आतंकी। देखिए...सबसे बड़े हमले की ये कहानी.. जिसकी भयानक तस्वीरों ने पूरी दुनिया में फैला दी है-सनसनी...लेबनान में पेजर बम बलास्ट के बाद...पूरी दुनिया इस हमले का सच जानना चाहती है....और जब तक इसका सच सामने नहीं आता है...हमारी नजर भी इसपर बनी रहेगी...और अब कहानी दो ऐसी वारदात की जिसने हर किसी को चौंका दिया है....कहीं जश्न में आई मौत....तो कहीं मौत के नाटक के बाद मुर्दा पहंच गया हवालात.....रियल मौत के साथ रील डेथ ड्रामे की ये वो कहानी है जिसे देखकर कोई भी सन्न रह जाए....सबसे पहली दास्तान हैदराबाद की जहां गणेश उत्सव में 15 लाख के लड्डू की बाजी में मौत की लॉटरी की कहानी ने मचा दिया है हड़कंप.
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)