Bahraich Wolf Attack: बहराइच में खूनी भेड़िए का Live अटैक ! Sansani | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजंगल का खूंखार जानवर जब शहर में आ जाए.....जब वो इंसानों पर घात लगाकर हमला करने लगे...जब वो लोगों को जिंदा ही चबाकर खाने लगे...तो डरना जरूरी है....और इसी डर ने अब यूपी के कई शहरो में उड़ा दी है लोगों की नींद....खौफ का आलम ये है कि लोगों की जिंदगी घरो में कैद होती जा रही है....और ये कहानी किसी एक शहर की नहीं है....यूपी के कई शहरों की है...जहां रात में जरा सी आहट पर ही लोग चिल्लाने लगते हैं....और कहने लगते हैं भागो....आदमखोर आया.....पहले भेडिया..और अब बाघ....जंगल के जो खूंखार जानवर जंगल में होने चाहिए वो अब इंसानों की बस्ती में आने लगे हैं....वो इंसानों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं...उनके खून से अपनी प्यास बुझा रहे हैं....बहराइच में आदमखोर भेडिए की ये दहशत कल मैंने अपनी नजरों से देखा है....कल मैंने खुद ये देखा है कि भेडिया कैसे घात लगाकर हमला करता है.