Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 'डिजिटल डकैतों' का गैंग! | Prayagraj | Uttar Pradesh | ABP News
महाकुंभ...आस्था और भक्ति का सबसे बड़ा मेला । प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला एक ऐसा मेला-जिसमें देश के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। अगर आप भी महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाने वाले हैं-तो हो जाइए सावधान... क्योंकि इस बार महाकुंभ के श्रद्धालुओं पर टिकी हुई है- डिजिटल डकैतों की काली नजर । महाकुंभ में श्रद्धालुओं का मेला लगने से पहले ही वहां 'डिजिटल डकैतों' के गैंग ने बिछा दिया है- साजिश का जाल । वो शातिर जालसाज पूरा प्लान बनाकर बैठे हैं। प्लान-महाकुंभ में लग्जरी कॉटेज और होटल की बुकिंग के नाम पर ठगी का...प्लान- धोखेबाजी से श्रद्धालुओं के बैंक अकाउंट में सेंध लगाने का...और प्लान-पलक झपकते ही लोगों को कंगाल करने का । इसीलिए मैं आप लोगों से कह रहा हूं...महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु हो जाएं... सावधान ! आपके बैंक अकाउंट पर है-साइबर ठगों की काली नजर ।