Mumbai: Salman Khan की जिंदगी में दहशत का 'नया चैप्टर'! | Lawrence Bishnoi | Sansani | ABP News
लॉरेन्स बिश्नोई । जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई...जो खुद को बताता है-फिल्म अभिनेता सलमान खान का जानी-दुश्मन । कहने को तो लॉरेन्स लंबे अर्से से सलाखों के पीछे कैद है-लेकिन जेल ही वो खेलता रहता है- मौत का खेल...जेल से ही वो बुनता है- साजिश का जाल...उसके टारगेट पर हैं- बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और उनके बेहद करीबी दोस्त । मुंबई पुलिस ने अब लॉरेंस के एक ऐसे खूनी प्लान का खुलासा हुआ है- जिसने सारे शहर में फैला दी है-सनसनी। मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कैसे-कैसे पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सलमान की बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशे के साथ-साथ उनके घर के पास एक पुलिस चौकी भी बनाई गई है। मकसद है- पुलिस का पहरा बढ़ाना-और 24 घंटे कड़ी निगरानी करना । मैं आपको बता दूं कि सलमान की सिक्योरिटी के लिए जो इंतजाम किए गए हैं- उनका ताल्लुक एक सनसनीखेज खुलासे के साथ है। वो खुलासा-जो बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चार्जशीट में हुआ है। वो खुलासा- जो बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाले शूटर्स ने किया है।