Sansani : मासूम की हत्या की मिस्ट्री फिंगर प्रिंट से हुई बेनकाब साजिश! | Crime
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगया में स्कूल संचालक के पुत्र की पिटाई से 12 वर्षीय छात्र की हुई थी मौत, रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव,स्कूल संचालक के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है,,,,8 मई 2024 को रेलवे ट्रैक पर फेंका मिला था छात्र का शव,आरोपी के फिंगर प्रिंट से हुआ खुलासा,गया जिले में 5वीं कक्षा का छात्र हत्याकांड का गया पुलिस ने खुलासा किया है। छात्र के शरीर पर मिले आरोपी के फिंगर प्रिंट से आरोपी तक पहुंचाकर मामले का खुलासा किया है। फिलहाल पुलिस स्कूल संचालक के पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। स्कूल में 12 वर्षीय छात्र मीहिर कुमार की पिटाई की गई थी। जिसके वजह से छात्र की मौत हो गई। साक्ष्य को छुपाने के लिए आरोपी ने छात्र के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 8 मई 2024 को 12 वर्षीय छात्र का शव गया किउल रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर मिला था। छात्र के परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस स्कूल संचालक पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई। उसके बाद अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस टीम वैज्ञानिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्कूल संचालक के पुत्र हर्ष कुमार निकला। पहले भी स्कूल में छात्रों की पिटाई होती थी।वहीं उन्होंने बताया कि पुलिसिया जांच के दौरान पता चला कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल में छात्रों के साथ आए दिन मारपीट की घटना होते रहती थी। पूर्व में भी इस तरह की शिकायत अभिभावकों द्वारा किया गया था। उस दिन भी छात्र मिहिर कुमार के साथ मारपीट की घटना घटी थी और घटना में छात्र की मौत हो गई। साक्ष्य को छिपाने के लिए स्कूल संचालक के पुत्र हर्ष कुमार अपने सहयोगियों के साथ छात्र के शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हर्ष कुमार स्कूल में छात्रों को पढ़ते थे। छात्र के शरीर पर आरोपी के फिंगर प्रिंट मिला था। जिसके आधार पर कार्रवाई हुई। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।