लड़कियों के 'लुटेरे' तानाशाह का नया फरमान ! हॉट डॉग खाने पर जेल की सजा !
अपने खतरनाक इरादों से पूरी दुनिया को कई बार डराने वाला उत्तर कोरिया का खूंखार तानाशाह किम जोंग एक बार फिर सुर्खियों में है..वजह है किम जोंग का नया फरमान....वो फरमान जिसने उत्तर कोरिया के लोगों को बेचैन कर दिया है.....बेचैनी ऐसी है कि लोगों ने अपने पंसदीदा डिश- हॉट डॉग से किनारा कर लिया है....यही नहीं जो लोग तलाक लेना चाहते हैं वो भी तौबा-तौबा कर रहे हैं....सिर्फ इसलिए क्योंकि किम जोंग की रंगीन दुनिया के नर्कलोक में बन गया है नया कानून . किम जोंग....उत्तर कोरिया का वो सनकी तानाशाह जिसके खूनी इरादों से पूरी दुनिया को डर लगता है.....अपने दुश्मनों को डराने के लिए किम कभी परमाणु हथियारों का परीक्षण करता है......कभी खतरनाक मिसाइलें दागता है....तो कभी अपने फैलादी सैनिकों का प्रदर्शन करता है.....किम की लाइफ डिक्शनरी में दूसरों को रुलाना जितना जायज है...उससे भी जरूरी है किम की अय्याशी...और इसके लिए इस सनकी तानाशाह ने बकायदा खूबसूरत लड़कियों की पूरी बटालियन तैयार कर रखी है.. किम की अय्याशी के लिए तैयार खूबसूरत लड़कियों की इस बटालियन का नाम है प्लेजर स्क्वॉड...वो दस्ता जिसमें शामिल लड़कियां किम की फरमाईश पर कुछ भी करने को तैयार रहती हैं....लेकिन अय्याशी की इस कहानी से पहले दास्तान किम जोंग के नए फरमान की....उस फरमान की जिसने पूरे उत्तर कोरिया मे मचा दिया है हाहाकार.....किम जोंग के नए फरमान के बाद अब उत्तर कोरिया में हॉट डॉग और सॉसेज खाना एक संगीन अपराध है.....किम का कहना कि हॉट डॉग और सॉसेज पूंजीवाद का प्रतीक है....खाने की इस डिश पर पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव है, जिसे खत्म करना बेहद जरूरी है..और इसलिए किम जोंग ने एक फरमान जारी कर हॉट डॉग पकाने, बेचने, या खाने पर कठोर सजा का एलान किया है...किम के नए फरमान के बाद अब बाजारों में हॉट डॉग नहीं दिख रहे हैं...किम प्रशासन ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उत्तर कोरिया में कोई हॉट डॉग बेचते...या फिर हॉट डॉग खाते पकडा गया तो उसे सीधे जेल भेज दिया जाएगा.....