Operation Bhediya: आदमखोर... 10 शिकार और आधी रात का हॉरर ! Sansani
UP News: भेड़िया आ जाएगा... क्योंकि आज फिर शिकार की रात है... क्योंकि आज अमावस की रात है। आज की रात आदमखोर भेड़ियों का झुंड इंसानी मांस की तलाश में निकलेगा...वो दबे पांव किसी घर में घुसेगा... वो घात लगाएगा...और मौका मिलते ही...अपने शिकार का काम-तमाम कर डालेगा। मैं आपको डरा नहीं रहा हूं..बल्कि एक बड़े खतरे से सावधान कर रहा हूं...वो खतरा...जो उत्तर प्रदेश के बहराइच में हजारों लोगों की जिंदगी पर मंडरा रहा है। वो खतरा...जिसने बच्चों को घरों में कैद कर दिया है...वो खतरा... जिसकी वजह से अब रात के वक्त सोने से भी डरते हैं लोग । क्योंकि उन्हें डर है... जैसे ही अंधेरा गहराएगा,तो आदमखोर फिर आ जाएगा...60 साल बुजुर्ग महिला कमला देवी इस वक्त जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। जबकि, 3 साल की मासूम अंजली अब इस दुनिया में नहीं है। अंजली पर आदमखोर का अटैक होने के बाद एक बार फिर से पूरे इलाके में लंगड़े भेड़िया की कहानियां गूंजने लगी हैं। एक चश्मदीद का कहना है कि आधी रात के बाद दो भेड़िए आए थे, उनमें से भेड़िया लंगड़ा था। लंगड़े भेड़िए का कहर अपनी आंखों से देखने वाले शख्स का दावा है कि वो आदमखोर पलक झपकते ही अंजली को लेकर भाग गया। और पीछे छोड़ गया- दर्द और दहशत की डरावनी कहानी।