Operation 'Two':सड़क हादसा या बलात्कार? अलवर रेप कांड में बड़ा खुलासा । ABP News की पड़ताल । Sansani
ABP News Bureau
Updated at:
12 Jul 2022 10:05 PM (IST)
जनवरी 2022 में अलवर के तिजारा फाटक के पास लड़की लहूलुहान हालत में मिली थी और उसके निजी अंगों के पास चोट लगी थी. शुरुआत में पुलिस को शक था कि ये रेप का मामला है लेकिन बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने रेप से इनकार करते हुए इसे हादसा बताया था. अब 6 महीने बाद केस को लेकर पुलिस पर खड़े हुए सवाल, देखिए ABP News की पड़ताल